देहरादून। उत्तराखंड में रुद्रप्रयाग जिले के सिरोबगड और नारकोटा इलाकों में पिछले तीन हो रही मूसलाधार बारिश के कारण कई जगह भूस्खलन की घटनाएं हुई हैं। इसके साथ दुर्घटना की आशंकाओं के चलते राजमार्गों को बंद कर दिया गया है। तीन दिनों से इतनी तेज बारिश हो रही है, मानो बादल फट गए हैं।
भूस्खलन के चलते रुद्रप्रयाग और श्रीनगर के बीच हाइवे पर यातायात बाधित हो गया है। एक तरफ जहां बदरीनाथ-ऋषिकेश हाईवे लैंडस्लाइड के कारण गुरुवार रात से ही बंद है, तो वहीं शुक्रवार दोपहर को केदारनाथ हाईवे पर पहाड़ी का बड़ा हिस्सा दरक गया है। केदारनाथ हाईवे पर शुक्रवार दोपहर को तहसील के पास चट्टान टूटने से बड़ा हादसा होते-होते बच गया। (फाइल फोटो)