किसानों को CM चन्नी का तोहफा, आंदोलन के दौरान RPF द्वारा दर्ज मामले होंगे वापस

शनिवार, 2 अक्टूबर 2021 (14:11 IST)
नई दिल्ली। पंजाब में जारी सियासी उठापटक के बीच मुख्‍यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने किसानों को राहत दी है। दरअसल, चन्नी ने रेलवे ट्रैक पर धरने को लेकर किसानों पर आरपीएफ द्वारा दर्ज किए गए मामूले वापस लेने का आदेश दिया है।
 
हालांकि चन्नी ने शपथ लेने के बाद ही घोषणा की थी कि उनकी सरकार किसानों के पानी और बिजली बिल माफ करेगी। उन्होंने कहा था कि पंजाब सरकार किसानों के साथ खड़ी है। मैं किसी को भी कृषि क्षेत्र को चोट नहीं पहुंचाने दूंगा। मैं केंद्र से काले कानूनों को निरस्त करने की अपील करूंगा। मैं किसानों के संघर्ष का पूरा समर्थन करता हूं।
 
इतना ही नहीं चन्नी ने अपने दिल्ली प्रवास के दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मिलकर कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग की थी। इन्हीं कानूनों को वापस लेने की मांग को लेकर देश के किसान आंदोलन कर रहे हैं। 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी