CM मान ने कहा, हरियाणा में पंजाब की तरह आएगी ईमानदार सरकार

Webdunia
मंगलवार, 3 सितम्बर 2024 (12:37 IST)
Punjab Chief Minister Bhagwant Singh Mann News: पंजाब के मुख्‍यमंत्री भगवंत सिंह मान ने हरियाणा के नारायणगढ़ में 'बदलाव जनसभा' को संबोधित करते हुए कहा कि आम आदमी पार्टी को लेकर लोगों के उत्साह ने साबित कर दिया है कि वे हरियाणा में भी दिल्ली और पंजाब की तरह एक ईमानदार और काम करने वाली सरकार लाएंगे। राज्य के मतदाता 5 अक्टूबर को झाड़ू का बटन दबाकर हरियाणा की राजनीतिक गंदगी को साफ कर देंगे। 
 
चुनावी रैली में सीएम मान ने कहा कि बड़ी संख्या में आए देशभक्त और क्रांतिकारी लोगों को देखकर मेरा मन उत्साह से भर गया। यहां के लोगों के उत्साह को देखकर लग रहा है कि वे हरियाणश में ईमानदार और काम करने वाली सरकार लाएंगे।
<

आज हरियाणा के नारायणगढ़ में 'बदलाव जनसभा' में शामिल हुआ... बड़ी संख्या में आए देशभक्त और क्रांतिकारी लोगों को देखकर मेरा मन उत्साह से भर गया...

आम आदमी पार्टी के प्रति लोगों के इस उत्साह ने साबित कर दिया है कि वे हरियाणा में भी दिल्ली और पंजाब की तरह एक ईमानदार और काम करने वाली… pic.twitter.com/1M5aF1anar

— Bhagwant Mann (@BhagwantMann) September 1, 2024 >
पानीपत में व्यापारियों से संवाद : पानीपत के टाउन हॉल में आयोजित कार्यक्रम में मान ने कहा कि  दिल्ली में अरविंद केजरीवाल ने 12.5 में से 7 प्रतिशत वैट कम किया है, जिससे 2 हजार करोड़ का कलेक्शन बढ़ा है। उन्होंने इस दौरान व्यापारियों से भी संवाद किया। उन्होंने कहा कि आप सरकार दिल्ली व पंजाब में व्यापारियों के हित में योजनाएं लेकर आई है। व्यापारियों ने मान से एनओसी की प्रक्रिया के बारे में में भी पूछा। 
 
बिजली की समस्या को लेकर मान ने कहा कि पूरे हरियाणा में बिजली की बहुत बड़ी समस्या है। बिजली के बहुत हाई रेट हैं और पॉवर कट बहुत ज्यादा है, जिससे इंडस्ट्री प्रभावित होती है। उन्होंने कहा कि हरियाणा में वर्तमान में जो समस्याएं हैं, वे पहले पंजाब में थी। पंजाब के सीएम ने कहा कि हमने पंजाब में सिंगल विंडो सिंगल पैन लागू किया। जिसमें एक पैन से शुरू हुआ काम एक ही पैन नंबर से खत्म हो जाना चाहिए। हमने पंजाब में व्यापारियों के सुझाव के मुताबिक पालिसी बनाई। 
Edited by: Vrijendra Singh Jhala