Actress Ranya Rao news in hindi : कन्नड़ फिल्म अभिनेत्री रान्या राव पर सोने की तस्करी के मामले में विदेशी मुद्रा संरक्षण और तस्करी गतिविधियों की रोकथाम (COFEPOSA) अधिनियम, 1974 के तहत आरोप लगाए गए हैं। इस अधिनियम के तहत मामला दर्ज होने से उसे कम से कम एक साल तक जमानत नहीं मिल पाएगी।
कौन है रान्या राव : 33 वर्षीय कन्नड़ फिल्म अभिनेत्री रान्या राव कर्नाटक के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी के रामचंद्र राव की सौतेली बेटी है। उसका जन्म चिकमंगलुर में हुआ। बेंगलुरु से इंजिनियरिंग की पढ़ाई कर रही राम्या एक्टिंग के शौक के चलते मुंबई आ गई। यह उसने किशोर नमित कपूर एक्टिंग स्कूल से एक्टिंग का कोर्स किया।