एक वरिष्ठ अधिकारी ने यहां बताया कि जब यह गैस लीक हुई, उस वक्त स्कूल में तकरीबन 800 विद्यार्थी मौजूद थे। इससे शहर में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। जिलाधिकारी जेके जैन ने घटना की जांच के आदेश दिए हैं। अनुविभागीय दंडाधिकारी (एसडीएम) राजेश शाही को जांच की जिम्मेदारी दी गई है।