बिजली चुराकर कंप्यूटर सेंटर चला रहा था, मिली यह सजा

मंगलवार, 30 मई 2017 (08:47 IST)
नई दिल्ली। बिजली चुराकर कंप्यूटर सेंटर चलाना एक शख्स को खासा महंगा पड़ गया। विशेष बिजली अदालत ने हाल ही में दोषी ठहराए गए पश्चिमी दिल्ली के कंप्यूटर सेंटर के ऑपरेटर को बिजली चोरी के अपराध में एक साल की सजा और चार लाख का जुर्माना सुनाया है।
 
बीएसइएस प्रवक्ता ने कहा कि बीएसइएस ने विश्वास पार्क, उत्तम नगर और द्वारका के कंप्यूटर सेंटर में 5.7 किलोवाट बिजली चोरी का पता लगाया था। आरोपी ने जुर्माना नहीं दिया और मुकदमा चलाने का दावा किया।
 
प्रवक्ता ने बताया कि विशेष बिजली अदालत, द्वारका में अतिरिक्त सत्र न्यायधीश ने यह पाया कि आरोपी बिजली चोरी नहीं करने का कोई सबूत पेश नहीं कर पाया।
 
वहीं, बिजली चोरी के अन्य मामले में विशेष बिजली अदालत कड़कड़डुमा ने पूर्वी दिल्ली के दिलशाद गार्डन निवासी को घरेलू कार्यों के लिए 19किलो वाट बिजली चोरी करने का दोषी ठहराया। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें