मुलाकात करने वाले इस समूह में वायुसेना के सेवानिवृत्त एयर वाइस मार्शल कपिल काक, सेंटर फॉर पीस एंड प्रोग्रेस के अध्यक्ष ओपी शर्मा और पत्रकार विनोद शर्मा ने आज मीरवाइज से उनके निगीन स्थित आवास में मुलाकात की।
हुर्रियत के एक प्रवक्ता ने कहा, उन्होंने कश्मीर की मौजूदा स्थिति पर चर्चा की। यह समूह श्रीनगर में 'जम्मू कश्मीर..द रोड अहेड' कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आया था। इस कार्यक्रम का आयोजन मंगलवार को किया गया था। (भाषा)