अपर पुलिस अधीक्षक राम मूरत यादव ने बुधवार को बताया कि कल रात नखासा थाना क्षेत्र के तूर्तीपूरा इल्हा गांव में आरिफ (20) नामक युवक ठंड के बीच प्राथमिक विद्यालय में जल रहे अलाव में हाथ सेंक रहा था। इसी बीच उसके मोहल्ले का निवासी सालिम आ गया। बात-बात में दोनों के बीच मजाक को लेकर कहासुनी हो गई। इस दौरान आरिफ ने सालिम को बंदर कह दिया जिससे नाराज सालिम ने घर से तमंचा लाकर आरिफ के सिर में गोली मार दी।