सुरक्षाबलों ने ईदगाह को चारों ओर से घेर लिया है। वहां लोगों को एकत्रित होने से रोकने के लिए बड़ी संख्या में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के जवान और पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है। ईदगाह में शेख अजीज समेत वरिष्ठ अलगाववादी नेताओं की कब्रें हैं। अलगाववादियों ने शेख अजीज को श्रद्धांजलि देने के लिए लोगों से ईदगाह पहुंचने की अपील की है।
कश्मीर में हिजबुल मुजाहिदीन के आतंकवादी बुरहान वानी के मारे जाने के बाद 9 जुलाई से ही कर्फ्यू, हड़ताल और पाबंदियों का दौर जारी है। पुलिस ने बताया कि शहर-ए-खास और पुराने इलाकों में कर्फ्यू जारी रहेगा जबकि बारजुल्ला, हैदरपुरा और अन्य इलाकों समेत नए इलाकों में लोगों को घरों के अंदर रहने के निर्देश दिए जा रहे हैं।