चाय बोर्ड ने श्रमिकों की समस्याओं के संबंध में असम, पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु और केरल के मुख्य सचिवों को भी पत्र लिखा है। पत्र में कहा गया है कि चाय बगान श्रमिकों के बैंक खाते प्राथमिकता के आधार पर खोले जाने चाहिएऔर संबंधित क्षेत्रों में नकदी उपलब्ध कराई जाने चाहिए। विशेष रूप से जलपाईगुड़ी, दार्जिलिंग, अलीपुरदुआर और कूचबिहार में नकदी उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए हैं।