अपर पुलिस अधीक्षक (अभियान) डीएन पांडेय ने बताया कि कर्नाटक में चित्तपुर के आईएएस अधिकारी को बैंक का अधिकारी बताकर एटीएम का पिन नम्बर पूछा और उनके खाते से तीन लाख 50 हजार रुपए उड़ा लिए। उन्होंने बताया कि इस मामले में पुलिस ने जिले के मलेपुर थाना क्षेत्र से साइबर अपराधी चंदन कुमार को गिरफ्तार किया है।
पांडेय ने बताया कि पूछताछ में चंदन ने कई जानकारियां दी हैं। उन्होंने बताया कि पूछताछ के आधार पर शीघ्र ही इसमें शामिल छह-सात अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। उन्होंने बताया कि साइबर अपराध के तार बिहार के अलावा झारखंड, मध्यप्रदेश और कर्नाटक से जुड़े हैं। चंदन से पूछताछ की जा रही है। (वार्ता)