गुरुग्राम। देश के जाने माने गायक दलेर मेहंदी का मंगलवार को गुरुग्राम के सोहना में दमदमा झील के पास फार्म हाउस को सील कर दिया गया। दलेर मेहंदी के फार्म हाउस के पास स्थित 2 और फॉर्म हाउस सील किया गया है। तीनों फार्महाउस लगभग 7 से 8 एकड़ में बने हुए थे।