… जब SP बेटी से हुआ सामना, तो DCP पिता ने गर्व से ठोका सैल्यूट
मंगलवार, 4 सितम्बर 2018 (11:57 IST)
PC: Twitter
किसी भी पिता का सीना फक्र से और चौड़ा हो जाता है, जो वह अपने बच्चों को उनसे बड़े पद पर देखते हैं। ऐसा ही एक नजारा तेलंगाना में देखने को मिला, जब एक डीसीपी पिता ने अपनी एसपी बेटी को सैल्यूट मारा। इस घटना को जिसने भी देखा वह मुस्कुरा उठा, खुद पिता के चेहरे पर भी गर्व मिश्रित मुस्कान तैर गई।
यह घटना है पिछले रविवार की, जब हैदराबाद के बाहरी कोंगारा कलान इलाके में आयोजित तेलंगाना राष्ट्र समिति की जन बैठक के दौरान ड्यूटी करते पिता डीसीपी उमा मेहश्वरा सरमा और बेटी एसपी सिंधू सरमा एक दूसरे के आमने-सामने आ गए। इस दौरान डीसीपी पिता ने गर्व से एसपी बेटी को सैल्यूट किया।
अगले साल रिटायर होने जा रहे उमा मेहश्वरा सरमा इस समय हैदराबाद के मलकाजगिरी इलाके में पुलिस उपायुक्त के पद पर हैं, जबकि उनकी बेटी सिंधू सरमा 2014 बैच की आईपीएस अधिकारी हैं। उमा महेश्वरा सरमा ने बतौर सब-इंस्पेक्टर अपने करियर की शुरुआत की और हाल ही में उन्हें आईपीएस रैंक का दर्ज़ा प्राप्त हुआ।
उमा मेहश्वरा सरमा ने कहा, ‘ये पहला मौका है जब हम दोनों अपनी ड्यूटी के दौरान साथ आए हैं। मैं सौभाग्यशाली हूँ कि मैं उसके साथ काम कर रहा हूँ।’
उन्होंने आगे कहा, ‘वो मेरी वरिष्ठ अधिकारी हैं। जब मैं उन्हें देखता हूं, मैं सलाम करता हूँ। हम अपना-अपना काम करते हैं और आपस में इसको लेकर चर्चा नहीं करते हैं। लेकिन घर में हम किसी भी दूसरे पिता-बेटी की ही तरह रहते हैं।’
जन बैठक के दौरान महिलाओं की सुरक्षा का जिम्मा संभाल रहीं सिंधू ने कहा, ‘मैं बहुत खुश हूँ। हम दोनों के लिए साथ काम करने का ये बेहतरीन अवसर है।’