पिथौरागढ़ में सरयू किनारे अधजली लाश मिलने से हड़कंप

निष्ठा पांडे

गुरुवार, 27 मई 2021 (14:29 IST)
पिथौरागढ़। यूपी के बाद अब बुधवार को उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले में सरयू नदी किनारे एक अधजली लाश मिलने से स्थानीय लोग खौफ में हैं। सरयू नदी में मिले एक अधजले शव के चलते ग्रामीण आशंका जता रहे हैं कि यह शव कोरोना संक्रमित व्यक्ति का हो सकता है। इसके कारण ग्रामीणों में हड़कंप मचा हुआ है।
 
स्थानीय लोगों ने अधजले शव के मिलने के बाद प्रशासन के खिलाफ आक्रोश भी जताया।  स्थानीय लोगों का कहना है कि जहां यह अधजला शव मिला है, इसी जगह के नजदीक कोरोना मृतकों की लाश जलाई जा रही है। ऐसी स्थिति में अधजली लाश दिखने से क्षेत्र में कोरोना संक्रमण और महामारियों का खतरा बढ़ने लगा है।  लोगों ने इसे शासन-प्रशासन की बड़ी लापरवाही बताया है।

ग्रामीणों का कहना है कि क्षेत्र में कोरोना संक्रमितों के शव जलाए जा रहे हैं। जिसके चलते कोरोना संक्रमण का खतरा बढ़ गया है। अधजली लाश का दिखाई देना ये साबित करता है कि शासन-प्रशासन कोरोना से निपटने में कतई संवेदनशील नहीं है। वह कोरोना पीड़ितों का सही ढंग से इलाज करवाने में तो असफल हुआ ही अब कोरोना संक्रमितों के शवों को ठीक ढंग से दाह संस्कार भी नहीं कर पा रहा है।
 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी