दिल्ली से दोहा जा रहे विमान में यात्री की मौत

मंगलवार, 8 नवंबर 2016 (13:58 IST)
नई दिल्ली। दिल्ली से दोहा जा रहे जेट एयरवेज के विमान में अचानक एक यात्री की तबीयत खराब हो जाने के कारण विमान को कराची में उतारना पड़ा। लेकिन, यात्री की जान नहीं बचाई जा सकी और विमान दिल्ली वापस आ गया।
 
जेट एयरवेज से प्राप्त जानकारी के अनुसार, उड़ान संख्या 9डब्ल्यू 202 ने सोमवार-मंगलवार की रात 12 बजकर 05 मिनट पर दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से उड़ान भरी थी। रास्ते में एक यात्री की तबीयत बेहद खराब होने के कारण पायलट ने रात 01.57 बजे सबसे नजीदीकी कराची हवाई अड्डे पर विमान को उतारा। उसने पहले ही कराची एटीसी को स्थिति की जानकारी दे दी थी तथा डॉक्टरों की टीम वहां पहले से तैयार थी। लेकिन, दुर्भाग्यवश यात्री की जान नहीं बचाई जा सकी। 
 
एयरलाइंस ने बयान में कहा कि इस घटना से हम दु:खी हैं तथा शोक संतप्त परिवार के प्रति संवेदना प्रकट करते हैं। हमने मृतक के परिजनों को इसकी जानकारी दे दी है तथा उन्हें हर प्रकार की मदद मुहैया करा रहे हैं।
 
विमान को दोहा नहीं ले जाकर दिल्ली वापस लाने का फैसला किया गया। जेट एयरवेज ने ट्वीट कर बताया कि विमान 141 यात्रियों के साथ कराची से वापस आ गया है। यह पूर्वाह्न 11 बजे दिल्ली हवाई अड्डे पर उतरा। हमारी ग्राहक सेवा टीम हवाई अड्डे पर यात्रियों का ध्यान रख रही है तथा उन्हें वैकल्पिक उड़ानों से भेजने की कोशिश की जा रही है। (वार्ता)
 

वेबदुनिया पर पढ़ें