कोयंबटूर। तमिलनाडु के एक समाचार चैनल द्वारा आयोजित परिचर्चा के दौरान विवाद के मामले में चैनल, एक विधायक और अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। चैनल ने शुक्रवार को लोगों के विरोध करने के अधिकार पर परिचर्चा का आयोजन किया था। इसमें विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं ने हिस्सा लिया था।
पुलिस ने सोमवार को बताया कि पुथिया तलाइमुरई चैनल और परिचर्चा के आयोजन के लिए निजी कॉलेज की बुकिंग करने वाले उसके एक रिपोर्टर, विधायक यू थनियारासु और फिल्म निर्देशक आमिर के खिलाफ मामले दर्ज किए गए हैं।