बाढ़ग्रस्त तेलंगाना को 15 करोड़ की मदद देंगे केजरीवाल

मंगलवार, 20 अक्टूबर 2020 (16:31 IST)
नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को बाढ़ग्रस्त तेलंगाना को 15 करोड़ रुपए की मदद की घोषणा की है। 
 
मुख्‍यमंत्री केजरीवाल ने ट्‍वीट कर कहा कि दिल्ली के लोग संकट के इस समय हैदराबाद के भाई-बहनों के साथ खड़े हैं। उन्होंने ट्‍वीट में यह भी कहा कि दिल्ली बाढ़ राहत के लिए तेलंगाना सरकार को 15 करोड़ रुपए की मदद करेगी। 
उल्लेखनीय है कि तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद में भारी बारिश के बाद बहुत ही बुरे हालात हैं। भारी बारिश के बाद शहर में बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए। सड़कें जगह-जगह टूट गईं, रेल की पटरियों पर भी पानी भर गया है। इसके चलते सड़क और रेल यातायात पर भी असर हुआ था। 
 
हैदराबाद में 37 हजार से अधिक लोगों को बाढ़ प्रभावित इलाकों से निकाला गया है। पूरे तेलंगाना राज्य में बाढ़ से अब तक 70 लोगों की मौत हो गई। मौसम विभाग के अनुसार 22 अक्टूबर तक तेलंगाना के कई इलाकों में बारिश के आसार हैं।
 
 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी