अधिकारियों ने बताया कि घटना की खबर सुबह 8.30 बजे मिली। कश्मीरी गेट मेट्रो स्टेशन पर सफाई विभाग के एक कर्मचारी ने अधिकारियों को प्लेटफॉर्म नंबर 2 के आखिरी छोर पर पानी की आपूर्ति करने वाली एक पाइप के पास एक महिला के फांसी लगाए जाने की सूचना दी। 28 वर्ष की उम्र के आसपास की अज्ञात महिला ने अपने 'दुपट्टे' से कथित तौर पर फांसी लगाई थी।