सत्येन्द्र जैन ने कहा- राजनीति से प्रेरित थे कपिल‍ मिश्रा के आरोप

Webdunia
गुरुवार, 29 अक्टूबर 2020 (19:18 IST)
नई दिल्ली। भाजपा नेता कपिल मिश्रा ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और स्वास्थ्य मंत्री सत्येन्द्र जैन पर लगाए रिश्वत के झूठे आरोपों पर आखिरकार कोर्ट में बिना शर्त माफी मांग ली है।
 
कपिल मिश्रा के कोर्ट में माफी मांगने पर स्वास्थ्य मंत्री सत्येन्द्र जैन ने कहा कि उन्होंने मेरे ऊपर लगाए रिश्वत के आरोपों के संबंध में कोर्ट में बिना शर्त माफी मांगते हुए स्वीकार किया है कि उनका आरोप राजनीति से प्रेरित था।
 
मिश्रा की कोर्ट में बिना शर्त माफी इस सच्चाई को साबित करती है कि उनके पास ऐसे आरोपों का कोई आधार नहीं था और उन्होंने राजनीतिक लाभ लेने के लिए ऐसा किया था। वहीं, आम आदमी पार्टी के मुख्य प्रवक्ता सौरभ भारद्वाज ने आरोप लगाया कि कोर्ट में कपिल मिश्रा के बिना शर्त माफी मांगने से यह साफ होता है कि उनके द्वारा लगाए गए आरोपों के पीछे भाजपा का हाथ था। 
 
जैन ने कहा कि कपिल मिश्रा ने अदालत में माफी मांगते हुए कहा कि उनके द्वारा लगाए गए सभी आरोप राजनीति से प्रेरित थे। उन्होंने बिना शर्त के माफी मांगते हुए कहा है कि वो भविष्य में मेरे ऊपर कभी भी इस तरह के आरोप नहीं लगाएंगे।

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख