पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार सोमवार की सुबह गौरझामर थाना क्षेत्र में चल रही डायल-100 के ड्राइवर अजय शुक्ला, प्रधान आरक्षक सीताराम और नगर सैनिक विजय बारोलिया शराब के नशे में आपस में भिड़ गए। उनके बीच जमकर गाली गलौच हुई। एसपी ने इसकी शिकायत मिलने पर गौरझामर पुलिस से इसकी जांच कराई।