डॉ. रावत की डाक्यूमेंट्री फिल्म इंडिया बुक ऑफ रिकार्ड में शामिल

मंगलवार, 17 मार्च 2020 (10:18 IST)
जयपुर। चौमूं तहसरील निवासी पत्रकार एवं शिक्षक डॉ. रमेश कुमार रावत ने देश के प्रख्यात पत्रकार कल्याण सिंह कोठारी पर 'मीडिया मेकर्स ऑफ राजस्थान - कल्याण सिंह कोठारी' शीर्षक से 58 मिनट 53 सेकंड की एक रिसर्च डाक्यूमेंट्री फिल्म बनाई है।
 
इस फिल्म को इंडिया बुक ऑफ रिकार्ड में शामिल करते हुए डॉ. रावत को सेल्फमेड रिसर्च बॉयोग्राफी डाक्यूमेंट्रीज शीर्षक प्रमाण पत्र, मैडल, इंडिया बुक ऑफ रिकार्ड होल्डर 2020 का परिचय पत्र दिया गया है। यह प्रमाण पत्र इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड के चीफ एडिटर डॉ. विश्वरूप चौधरी ने जारी किया है। 
 
इस फिल्म में डॉ. रावत ने डायरेक्शन, स्क्रिप्ट राइटिंग, शूटिंग, एडिटिंग, वॉइस ओवर, रिसर्च वर्क आदि कार्य अकेले ही किए हैं। यह फिल्म में कल्याण सिंह कोठारी के अनुभवों पर आधारित है। 
 
डॉ. रावत ने बताया कि इस डाक्यूमेंट्री फिल्म में पद्मविभूषण विजयशंकर व्यास, प्रोफेसर कुलभूषण कोठारी, प्रो. संजीव भानावत, प्रो. घनश्याम धर, अशोक चतुर्वेदी, पत्रकार डॉ. ताबिना अंजुम कुरैशी, मोहम्मद इकबाल सहित कोठारी जी के परिजनों एवं अनेक सुधिजनों के विचारों को समाहित किया गया है।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी