डीजीपी ने बताया कि सिंह ने सीमा पार से मादक पदार्थ तस्करी के लिए पिछले 3 माह में 50 करोड़ रुपए के लेन-देन की बात कबूल की है। उन्होंने कहा कि स्वापक औषधि और मन:प्रभावी पदार्थ अधिनियम, शस्त्र अधिनियम और भारतीय न्याय संहिता के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है। डीजीपी ने बताया कि पुलिस ने 7 किलोग्राम अफीम, 3 पिस्तौल (30 बोर), 6 मैगजीन, 23.10 लाख रुपए और 1 नोट गिनने की मशीन जब्त की है।(भाषा)