इससे पहले 20 जून को राष्ट्रीय राजधानी के पंजाबी बाग इलाके में 2.1 तीव्रता का भूकंप आया था। पिछले साल से दिल्ली-एनसीआर (राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र) में कुछ भूकंप आए हैं, जिनमें से अधिकतर की तीव्रता कम थी।
एनसीएस ने पिछले साल अप्रैल से अगस्त तक एनसीआर क्षेत्र में कई झटके आने के बाद दिल्ली और उसके आसपास भूकंपीय गतिविधियों की निगरानी के लिए अतिरिक्त उपकरणों को तैनात किया है।