हिमाचल में पांच दिनों से लगातार आ रहा है भूकंप, लोगों में दहशत

Webdunia
शुक्रवार, 25 मई 2018 (12:43 IST)
शिमला। हिमाचल प्रदेश के शिमला और किन्नौर जिलों में गत पांच दिनों से भूकंप के हल्के और मध्यम तीव्रता के झटकों का आना जारी है जिनसे स्थानीय लोग खौफज़दा हैं। मात्र कुछ सैकंड समय रहे इन झटकों से जानमाल के नुकसान की फिलहाल कोई सूचना नहीं है। 
 
स्थानीय मौसम कार्यालय के निदेशक मनमोहनसिंह ने बताया कि भूकंप के हल्के झटके शुक्रवार तड़के लगभग ढाई बजे किन्नौर जिले के अनेक क्षेत्रों में महसूस किए गए। भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 3.6 थी। भूकंप का केंद्र भारत-चीन सीमा पर किन्नौर जिले की पहाड़ियों के उत्तर में 31.8 डिग्री अक्षांश तथा 78.4 डिग्री देशांतर पूर्व में लगभग दस किलोमीटर की गइराई में था। 
 
इससे पहले गत 21 और 22 मई को शिमला जिले में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। इनकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर लगभग 4.1 थी। (वार्ता)

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख