जम्‍मू-कश्‍मीर में भूकंप के झटके महसूस किए गए, 4.1 थी तीव्रता

रविवार, 17 जनवरी 2021 (01:14 IST)
श्रीनगर। जम्मू कश्मीर में शनिवार को 4.1 तीव्रता का भूकंप आया। हालांकि इसमें किसी प्रकार के नुकसान की कोई खबर नहीं है।झटके से लोगों में दहशत फैल गई।

अधिकारियों ने बताया कि भूकंप का झटका रात 10 बजकर एक मिनट पर महसूस किया गया और यह कटरा से 93 किलोमीटर पूर्व में 10 किलोमीटर की गहराई पर केंद्रित था। उन्होंने बताया कि झटके से लोगों में दहशत फैल गई। हालांकि इसमें जानमाल के नुकसान की कोई खबर नहीं है।(भाषा)
 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी