मनी लांड्रिंग मामले में पूर्व मंत्री का बेटा गिरफ्तार
बुधवार, 9 अगस्त 2017 (07:45 IST)
चेन्नई। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने लगभग 97.52 करोड़ रुपए की मनी लांड्रिंग से जुड़े एक मामले में पूर्व मंत्री के बेटे को गिरफ्तार किया है।
सूत्रों ने बताया कि मणि अनबझागन को मनी लांड्रिंग निरोधक कानून के तहत गिरफ्तार किया गया और बाद में मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश किया गया। मणि द्रमुक के पूर्व वरिष्ठ नेता व पूर्व मंत्री दिवंगत को सी मणि के बेटे हैं।
अदालत ने मणि को 21 अगस्त तथा न्यायिक अभिरक्षा में भेजा है। ईडी का कहना है कि मामले की जांच में उसने पाया कि आठ मुखौटा कंपनियों की आरे से लगभग 75 करोड़ रुपए विदेश भेजे गए। मणि ने सभी आठ कंपनियों की ओर से बैंक खाते खुलवाने में भूमिका निभाई। (भाषा)