पत्रकार प्रशांत, अनुज और इशिका की गिरफ्तारी की निंदा

सोमवार, 10 जून 2019 (12:00 IST)
नई दिल्ली। एडिटर्स गिल्ड ने दिल्ली के पत्रकार प्रशांत कनौजिया, नोएडा स्थित टीवी चैनल नेशनल लाइव के संपादक तथा हेड अनुज शुक्ला और इशिका सिंह की यूपी सरकार द्वारा की गई गई गिरफ्तारी की कड़ी‍ निंदा की है। दूसरी ओर सुप्रीम कोर्ट प्रशांत कनौजिया की गिरफ्तारी पर कल सुनवाई करेगा।
 
गिल्ड के अध्यक्ष शेखर गुप्ता, महासचिव अशोक भट्‍टाचार्य द्वारा जारी विज्ञप्ति में कहा गया है कि पुलिस की कार्रवाई सख्त और कानून का मनमाना दुरुपयोग है। गिल्ड ने कहा कि वह इसे प्रेस को डराने और अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता पर रोक लगाने के रूप में देखता है।
उल्लेखनीय है कि प्रशांत पर ट्विटर पर यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ कथित संबंध बनाने का दावा करने वाली महिला का वीडियो पोस्ट करने का आरोप है, जबकि ‍अनुज और सिंह पर उस वीडियो को प्रसारित करने का आरोप है।
 
एडिटर गिल्ड ने कहा कि कहा कि महिला के दावे में जो भी सच्चाई हो, इसे सोशल मीडिया पर डालने और एक टीवी चैनल पर प्रसारित करने के खिलाफ आपराधिक मानहानि का मामला दर्ज करना कानून का खुल्लम-खुल्ला दुरुपयोग है। इसके साथ ही एडिटर गिल्ड ने अपनी मांग दोहराते हुए कहा कि मानहानि कानून को खत्म किया जाना चाहिए।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी