चंडीगढ़। गुड़गांव में सार्वजनिक परिवहन को बेहतर बनाया जाएगा। शहर की सड़कों पर जल्द ही 100 इलेक्ट्रिक एसी बसें और 100 नॉन एसी लो फ्लोर बसें चलेंगी। एक आधिकारिक प्रवक्ता ने बताया कि गुड़गांव में 100 अन्य बसों की शुरुआत का भी रास्ता साफ हो गया है।
प्रवक्ता ने कहा कि इस संबंध में गुरुग्राम मेट्रोपोलिटन सिटी बस लिमिटेड ( जीएमसीबीएल ) के निदेशक मंडल की बैठक में फैसला किया गया।
उन्होंने कहा कि बोर्ड ने 100 इलेक्ट्रिक एसी बसों और 100 नॉन एसी लो फ्लोर बसों के लिए चयन प्रक्रिया शुरू करने का फैसला किया है। इसके साथ जीएमसीबीएल को 2019 के मध्य तक गुड़गांव में 400 बसों के चलने की उम्मीद है।