यद्यपि पुलिस ने हेलिकॉप्टर की फोर्स लैंडिंग के कारण नहीं बताए, लेकिन एक उड्डयन विशेषज्ञ ने कहा कि एक यात्री का उतरना और कुछ सामान को उतारने को हेलीकॉप्टर के अधिकतम भार वहन करने की क्षमता से जोड़ा जा सकता है।
हेलीकॉप्टर को उतारने की यह घटना फड़णवीस से संबंधित घटनाओं की कड़ी में ताजा घटना है। गत सात जुलाई को मुंबई के निकट अलीबाग से एक हेलीकॉप्टर के उड़ान भरने से पहले फड़णवीस हेलीकॉप्टर के टेल रोटर से चोट लगने से बाल-बाल बच गए थे जब पायलट ने गलती से मुख्यमंत्री के हेलीकॉप्टर में बैठने से पहले ही इंजन को शुरू कर दिया था।