अरुणाचल प्रदेश आपदा प्रबंधन के निदेशक अतुल तायेंग ने सियांग, ऊपरी सियांग, पूर्वी सियांग और पश्चिम सियांग के उपायुक्तों को लिखे एक पत्र में झील में दरार पड़ने के कारण बाढ़ आने की आशंका के मद्देनजर सतर्क रहने और किसी भी स्थिति से निपटने को तैयार रहने के लिए कहा है।