चोपड़ा (पश्चिम बंगाल)। पश्चिम बंगाल के उत्तर दिनाजपुर जिले में गुरुवार को पंचायत चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने जा रहे 3 व्यक्तियों को कथित तौर पर गोली मार दी गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) ने दावा किया कि तीनों घायल व्यक्ति वाम मोर्चा और कांग्रेस के समर्थक हैं।
तीनों को उस वक्त गोली मारी गई, जब वे अपना नामांकन दाखिल करने के लिए चोपड़ा ब्लॉक कार्यालय जा रहे थे। एक अधिकारी ने कहा कि तीनों घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अधिकारी ने कहा कि 3 लोग घायल हुए हैं। उनमें से 1 की स्थिति गंभीर है। हम किसी की मौत की पुष्टि नहीं कर सकते हैं।