एलुरु। आंध्र प्रदेश के एलुरु में गैस रिसाव के बाद केमिकल फैक्ट्री में धमाके के बाद आग लग गई। इस भीषण हादसे में 6 की मौत हो गई जबकि 12 अन्य घायल हो गए।
एलुरु के एसपी राहुल देव शर्मा ने बताया कि, एलुरु के अक्किरेड्डीगुडेम में एक केमिकल फैक्ट्री में आग लगने से 6 लोगों की मौत हो गई और 12 घायल हो गए हैं। नाइट्रिक एसिड, मोनोमिथाइल के रिसाव से आग लगी।