तमिलनाडु में टाटा इलेक्ट्रॉनिक्स की फैक्टरी में भीषण आग

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
शनिवार, 28 सितम्बर 2024 (12:17 IST)
fire in tata electronics factory : तमिलनाडु में शनिवार तड़के टाटा इलेक्ट्रॉनिक्स प्राइवेट लिमिटेड की इलेक्ट्रानिक उपकरण फैक्टरी के रासायनिक पदार्थों के गोदाम में आग लग गई। घटना के समय प्लांट में 1500 के करीब कर्मचारी काम कर रहे थे। घटना में कोई हताहत नहीं हुआ।
 
आग प्लांट के सेलफोन मैन्युफैक्चरिंग सेक्शन में लगी, जिसके बाद प्लांट के सभी कर्मचारियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। आग से प्लांट में भारी नुकसान की आशंका है।

होसुर के वरिष्ठ अग्निशमन एवं बचाव सेवा अधिकारी ने बताया कि यह घटना सुबह करीब छह बजे परिसर में स्थित एक रसायन गोदाम में हुई। दमकल की सात गाड़ियों को घटनास्थल पर भेजा गया। घटना में किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं मिली।
<

Fire breaks out at Tata Electronics manufacturing unit in Hosur, Tamil Nadu.

Around 1500 workers were available when this unfortunate incident happened. As per reports all are safe and investigation is underway for the cause of fire.
pic.twitter.com/WttbYETF75

— Neetu Khandelwal (@T_Investor_) September 28, 2024 >
टाटा इलेक्ट्रॉनिक्स प्राइवेट लिमिटेड ने कहा कि कर्मचारी सुरक्षित हैं और अधिकारी घटना का कारण पता लगाने में जुटे हैं।
 
कंपनी ने एक बयान में कहा कि तमिलनाडु के होसुर में स्थित हमारे संयंत्र में आग लगने की दुर्भाग्यपूर्ण घटना हुई है। संयंत्र में आपातकालीन स्थिति से निपटने संबंधी हमारे प्रोटोकॉल ने हमारे सभी कर्मचारियों की सुरक्षा सुनिश्चित की। आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है और हम अपने कर्मचारियों व अन्य हितधारकों के हितों की रक्षा के लिए आवश्यक कार्रवाई करेंगे।
Edited by : Nrapendra Gupta 

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख