Delhi Fire News : राष्ट्रीय राजधानी के रोहिणी सेक्टर 17 में स्थित झुग्गियों में रविवार को आग लग गई जिसके बाद दमकल गाड़ियां भेजी गईं। घटनास्थल पर दमकल की 20 गाड़ियां भेजी गई हैं। अग्निशमन कर्मी फिलहाल आग बुझाने की कोशिश कर रहे हैं और स्थिति को नियंत्रण में लाने के लिए अभियान जारी है। इलाके से धुएं का घना गुबार उठता देखा गया।
उन्होंने कहा, अग्निशमन कर्मी फिलहाल आग बुझाने की कोशिश कर रहे हैं और स्थिति को नियंत्रण में लाने के लिए अभियान जारी है। अधिकारी ने बताया कि इलाके से धुएं का घना गुबार उठता देखा गया। उन्होंने कहा कि विस्तृत जानकारी की प्रतीक्षा है। (भाषा)
Edited By : Chetan Gour