आंध्रप्रदेश के HPCL के यूनिट-3 प्लांट में धमाके के बाद आग

Webdunia
मंगलवार, 25 मई 2021 (17:14 IST)
विशाखाट्टनम (आंध्रप्रदेश)। शहर में हिन्दुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (एचपीसीएल) के संयंत्र में मंगलवार को भीषण आग लग गई लेकिन वहां उस समय कार्यरत सभी लोग सुरक्षित बताए जा रहे हैं।विशाखाट्टनम के जिलाधिकारी वी. विनय चांद ने कहा कि आग पर तत्काल काबू पा लिया गया और बड़ा नुकसान होने से बचा लिया गया।
 
उन्होंने यहां संवाददाताओं से कहा कि हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ है। एचपीसीएल के दलों के अलावा पूर्वी नौसैनिक कमान और आंध्रप्रदेश राज्य आपदामोचन तथा अग्निशमन विभाग की टीमों ने आनन-फानन में मोर्चा संभालकर आग को काबू में कर लिया।

सूत्रों के अनुसार एचपीसीएल के पुराने टर्मिनल में क्रूड डिस्टिलेशन इकाई-3 में आग लगी थी। तत्काल आपातकालीन सायरन बज गया जिसके बाद कर्मचारी संयंत्र से बाहर निकले। कुछ कर्मचारियों ने बताया कि विस्फोट जैसी जोरदार आवाज आई और भयावह आग दिखाई दी। सायरन बजने लगे और हम सब सुरक्षित बाहर आ गए। (भाषा)

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख