मगध एक्सप्रेस ट्रेन के इंजन में लगी आग

मंगलवार, 16 जनवरी 2018 (07:56 IST)
पटना। पूर्व मध्य रेल के दानापुर मंडल के ट्विनिंगंज और रघुनाथपुर रेलवे स्टेशन के बीच सोमवार को मगध एक्सप्रेस ट्रेन (12402) के इंजन में सोमवार को अचानक आग लग गई।
 
पूर्व मध्य रेल के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि ट्विनिंगंज और रघुनाथपुर रेलवे स्टेशन के बीच सोमवार को दोपहर करीब तीन बजे मगध एक्सप्रेस ट्रेन (12402) के इंजन में अचानक आग लग गई। हादसे में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।
 
उन्होंने बताया कि मुगलसराय-पटना रेल खंड पर पटना जिला मुख्यालय से 88 किलोमीटर दूरी पर हुए इस हादसे के बाद रेल इंजन में लगी आग को बुझा लिया गया और उक्त इंजन को ट्रेन से अलग कर ट्विनिंगंज से रिलिफ इंजन उपलब्ध करा दिया गया।
 
राजेश ने बताया कि इस रेल मार्ग देर शाम 7.12 बजे से डाउन रेल लाईन पर ट्रेनों परिचालन बहाल हो गया। उन्होंने बताया कि आग लगने के कारणों के बारे तत्काल पता नहीं चल पाया है। हादसे की जांच के लिए दानापुर रेल मंडल के शाखा अधिकारी के स्तर पर एक कमेटी का गठन कर दिया गया है। (भाषा) 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी