पुलिस सूत्रों ने बताया, एस कलिमुथु नाम का यह युवक डिंडीगुल जिले के सानारपट्टी गांव का रहने वाला था और वह यहां इस खेल को देखने आया था और वह उस स्थान पर खड़ा था, जहां से खेल के लिए सांडों को छोड़ा जाता है। पूरे दिन चलने वाले इस महोत्सव में विभिन्न जिलों से 458 सांडों को लाया गया था और इसमें 700 लोगों ने इन्हें वश में करने की कोशिश की।
सूत्रों ने बताया कि सांड के हमले में बुरी तरह घायल युवक को तत्काल राजाजी अस्पताल ले जाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। इन घायलों में से पांच को जीआरएच अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां एक की हालत गंभीर बनी हुई है।
यह पूरा आयोजन उच्चतम न्यायालय के दिशा-निर्देशानुसार हुआ और विजेताओं को सोने के सिक्के, दुपहिया वाहन तथा अन्य सामान दिया गया। इससे पहले राजस्व एवं आपदा प्रबंधन मंत्री आरबी उदय कुमार और जिलाधिकारी के वीरा राघव राव ने इस आयोजन का उद्घाटन किया था। (वार्ता)