ONGC के उरण प्लांट में लगी भीषण आग, 4 लोगों की मौत
मंगलवार, 3 सितम्बर 2019 (09:01 IST)
मुंबई। महाराष्ट्र के नवी मुंबई स्थित 'ऑयल एंड नेचुरल गैस कॉर्पोरेशन लिमिटेड' (ओएनजीसी) के संयंत्र में मंगलवार को आग लगने से 4 लोगों की मौत हो गई और अन्य 3 घायल हो गए। घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। आग लगने के कारण का पता लगाया जा रहा है।
ओएनजीसी ने बताया कि इसका गैस प्रसंस्करण पर कोई प्रभाव नहीं पड़ा है और गैस को गुजरात के सूरत जिले के हजीरा संयंत्र की ओर मोड़ दिया गया है। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि नवी मुंबई के उरण क्षेत्र स्थित ओएनजीसी गैस प्रसंस्करण संयंत्र में सुबह करीब 7 बजे आग लगी।
पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, घटना में 4 लोगों की मौत हुई है और अन्य 3 घायल हुए हैं। ओएनजीसी ने एक ट्वीट में कहा, उरण संयंत्र के जल निकासी क्षेत्र में आज सुबह आग लगी, दमकल विभाग की टीम ने 2 घंटे के भीतर उस पर काबू पा लिया।
Mumbai: 4 killed in fire in #ONGC's Uran oil & gas processing plant. Fire has been contained; gas diverted to Hazira Plant. pic.twitter.com/AKmmycZy6w
ओएनजीसी की मजबूत संकट शमन तैयारी ने इस बड़ी आग पर जल्द काबू पाने में मदद की। इससे पहले एक अन्य ट्वीट में उसने कहा था, उरण तेल और गैस प्रसंस्करण संयंत्र के जल निकासी क्षेत्र में आज सुबह आग लग गई।
ओएनजीसी दमकल विभाग और संकट प्रबंधन दल बचाव कार्य में जुटे हैं। आग पर काबू पाया जा रहा है। तेल प्रसंस्करण पर इसका कोई असर नहीं हुआ है। गैस को हजीरा संयंत्र की ओर मोड़ दिया गया है। स्थिति का आकलन किया जा रहा है।
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि दमकल विभाग की करीब 22 गाड़ियों सहित ओएनजीसी, नवी मुंबई नागरिक निकाय और अन्य एजेंसियां मौके पर मौजूद हैं। उन्होंने बताया कि घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। आग लगने के कारण का पता लगाया जा रहा है।