पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि बॉयलर में भीषण विस्फोट के बाद रात करीब 11.45 बजे आग लगी तथा विस्फोट का प्रभाव फैक्टरी से करीब 8 किलोमीटर की दूरी तक महसूस किया गया। पालघर के पुलिस अधीक्षक मंजूनाथ सिंगे ने बताया कि आरती औद्योगिक क्षेत्र से 3 अज्ञात शव मिले हैं और लोगों के हताहत होने की आशंका है। खोज और बचाव अभियान जारी है।