आधिकारिक सूत्रों के अनुसार पिछले 24 घंटे के दौरान बाढ़ से पांच लोगों की मौत हुई है इससे मृतकों की संख्या बढ़कर 44 तक पहुंच गई है। लखीमपुर जिले में सबसे ज्यादा 10 और कमरूप जिले में आठ लोगों की मौत हुई है। राज्य के 25 जिलों के 17 लाख से भी अधिक लोग बाढ़ से प्रभावित हुए है। ब्रह्मपूत्र सहित कम से कम 10 नदियां खतरे के निशान से ऊपर बह रही है।