Ganga Snan in Haridwar: आस्था के समुद्र में भक्त 'हर-हर गंगे' (Har Har Gange) के उद्घोष के साथ हर की पौड़ी (Har Ki Pauri), हरिद्वार के सभी घाटों पर डुबकी लगा रहे हैं। बुद्ध पूर्णिमा (Buddha Purnima) के पावन पर्व पर गुरुवार की सुबह 4 बजे से ही हरिद्वार में श्रद्धालुओं का तांता लगा हुआ है। कहा जाता है कि भगवान बुद्ध जयंती (Buddha Jayanti) यानी बुद्ध पूर्णिमा (Buddha Purnima) में गंगा स्नान करके श्रद्धालु पाप से मुक्ति और मनोवांछित फल पाते हैं।
पूर्णिमा पर गंगा स्नान को मोक्षदायिनी माना जाता है : वैसे भी वैशाख शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा पर गंगा स्नान को मोक्षदायिनी माना जाता है। दान-पुण्य करने से तन-मन के सभी कष्ट दूर हो जाते हैं। हरिद्वार में हर की पौड़ी के ब्रह्मकुंड घाट और अन्य गंगा घाटों पर जाकर स्नान करके श्रद्धालु पुण्य लाभ कमा रहे हैं।
पुलिस प्रशासन भी मुस्तैद : बुद्ध पूर्णिमा पर्व पर सकुशल स्नान संपन्न कराने के लिए पुलिस-प्रशासन भी मुस्तैद है। हर की पौड़ी स्थित मेला क्षेत्र को सुरक्षा की दृष्टि से 7 जोनों और 19 सेक्टरों में बांटा गया है। सभी गंगा घाटों पर पुलिस की तैनाती की गई है, वहीं ट्रैफिक को सुचारु रूप से चलाने के लिए भारी वाहनों का प्रवेश वर्जित कर दिया गया है ताकि दूसरे जिलों और राज्यों से आए श्रद्धालुओं को जाम न झेलना पड़े। गंगा स्नान करने वाले गंगा स्नान करके खुद को धन्य मान रहे हैं।