पुणे दुर्घटना केस को लेकर प्रकाश आंबेडकर ने उठाए सवाल, किया यह दावा...

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

गुरुवार, 23 मई 2024 (00:29 IST)
Prakash Ambedkar raised questions regarding Pune car accident : वंचित बहुजन आघाडी के नेता प्रकाश आंबेडकर ने पुणे शहर में हुए कार हादसे को लेकर बुधवार को कई सवाल उठाए और दावा किया कि पुलिस ने ज्यादातर वक्त दुर्घटना में मारे गए 2 आईटी पेशेवरों के बीच संबंध को लेकर सवाल पूछने में ही निकाल दिया।
ALSO READ: Pune accident : बिना रजिस्ट्रेशन सड़कों पर दौड़ रही थी लक्जरी पोर्शे कार, नहीं किया था 1,758 रुपए के शुल्क का भुगतान
एक पोर्शे कार ने रविवार तड़के कल्याणी नगर जंक्शन के समीप मोटरसाइकल सवार दो सॉफ्टवेयर इंजीनियरों को बुरी तरह से टक्कर मारी थी। दुर्घटना में अनीश अवधिया और अश्विनी कोष्टा की मौत हो गई थी और दोनों 24 वर्षीय आईटी पेशेवर मध्य प्रदेश के रहने वाले थे और पुणे में काम कर रहे थे। एक रियल एस्टेट कारोबारी का बेटा कथित तौर पर यह पोर्शे कार चला रहा था।
 
आरोपी को बर्गर और पिज्जा खिलाया : आंबेडकर ने 'एक्स' पर एक पोस्ट में कहा, यरवडा थाने के अधिकारियों ने ज्यादतर वक्त अनीश और अश्विनी के बीच संबंध को लेकर पूछने में लगाया जबकि आरोपी को कथित तौर पर बर्गर और पिज्जा खिलाया गया। उन्होंने पूछा, कैसे एक नाबालिग को शराब परोसी गई? कैसे एक तेज रफ्तार कार यातायात पुलिस की नजरों से चूक गई? कैसे एक शोरूम ने बिना पंजीकरण नंबर के गाड़ी दे दी? 
ALSO READ: Pune Road Accident: पुणे में बेलगाम हुई पोर्शे कार, मारी टक्कर, 2 की मौत
8 घंटे बाद अल्कोहल की जांच की गई : पूर्व सांसद ने यह भी पूछा कि आखिर क्यों आठ घंटे बाद अल्कोहल की जांच की गई और हैरानी जताई कि घटना के बाद उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के पुणे पहुंचने के पीछे का असली मकसद क्या था। (भाषा)
Edited By : Chetan Gour

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी