यादव चारा घोटाले के मामले 64 ए 96 में सीबीआई के विशेष न्यायाधीक्ष शिवपाल सिंह की विशेष अदालत में पेश हुए। यह मामला देवघर कोषागार से 97 लाख रुपए की अवैध निकासी का है। यादव चारा घोटाले के एक अन्य मामले 45 ए 96 में भी अदालत में पेश हुए। यह मामला डोरंडा कोषागार से 139 करोड़ 37 लाख रुपए की निकासी का है।