Karnataka Election : पूर्व खनन कारोबारी जनार्दन रेड्डी जीते, पत्नी और 2 भाई हुए पराजित

शनिवार, 13 मई 2023 (22:22 IST)
Karnataka Assembly Election Results : कर्नाटक विधानसभा चुनाव में राज्य के पूर्व मंत्री और पूर्व खनन कारोबारी जी. जनार्दन रेड्डी ने गंगावटी निर्वाचन क्षेत्र से जीत हासिल की। हालांकि उनकी पत्नी और 2 भाई चुनाव हार गए। बेल्लारी शहर विधानसभा सीट पर जब दो लड़ते हैं, तो तीसरा जीतता है की कहावत चरितार्थ हुई।

जनार्दन रेड्डी ने कुछ महीने पहले ही अपनी पार्टी कल्याणा राज्य प्रगति पक्ष (केआरपीपी) का गठन किया था। जनार्दन रेड्डी ने गंगावटी विधानसभा क्षेत्र से 66213 मत हासिल कर अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस के इकबाल अंसारी (57947 मत) को पराजित किया। वहीं उनकी पत्नी और भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़े उनके दो भाई हार गए।

बेल्लारी शहर विधानसभा सीट पर जब दो लड़ते हैं, तो तीसरा जीतता है की कहावत चरितार्थ हुई। यहां केआरपीपी उम्मीदवार के तौर पर जनार्दन रेड्डी की पत्नी अरुणा लक्ष्मी और भाजपा प्रत्याशी के रूप में रेड्डी के भाई जी सोमशेखर रेड्डी मैदान में थे। इस सीट पर कांग्रेस उम्मीदवार नारा भरत रेड्डी ने जीत दर्ज की।

नारा भरत रेड्डी को 80,744 वोट मिले, तो लक्ष्मी अरुणा को 46,171 और सोमशेखर रेड्डी को 35,491 वोट मिले। हरपनहल्ली में निर्दलीय उम्मीदवार एमपी लता मल्लिकार्जुन ने जनार्दन रेड्डी के दूसरे भाई व भाजपा उम्मीदवार जी करुणाकर रेड्डी को 13845 मतों के अंतर से हराया।

यह आरोप लगाया गया कि केआरपीपी ने लता मल्लिकार्जुन का समर्थन किया जो दिवंगत पूर्व उपमुख्यमंत्री एमपी प्रकाश की बेटी हैं। कभी जनार्दन रेड्डी के खासमखास रहे परिवहन मंत्री बी श्रीरामुलु और उनके भतीजे टीएच सुरेश बाबू भी चुनाव हार गए।
Edited By : Chetan Gour (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी