बेंगलुरु। कांग्रेस शासित कर्नाटक सरकार ने रविवार को शक्ति योजना शुरू की। इसके तहत सरकारी कर्नाटक राज्य सड़क परिवहन निगम (KSRTC)), बेंगलुरु मेट्रोपॉलिटन ट्रांसपोर्ट कॉर्पोरेशन (BMTC) और अन्य निगमों में सभी महिलाओं को मुफ्त बस यात्रा की सुविधा मिलेगी। मुख्यमंत्री सिद्धारमैया (Siddaramaiah) ने योजना का उद्घाटन किया। उन्होंने महिलाओं को मुफ्त टिकट जारी किए। उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार (DK Shivakumar) इस अवसर पर उपस्थित रहे।
महिलाओं के लिए बस यात्रा मुफ्त करने से पहले कर्नाटक के मुख्यमंत्री ने भाजपा पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि पहले 30 फीसदी महिलाएं बस से यात्रा करती थीं। लेकिन भाजपा सरकार में महिलाओं ने बस से यात्रा करना कम कर दिया। अब मात्र 24 फीसदी महिलाएं ही बस से यात्रा करती हैं। सिद्धारमैया ने आगे कहा कि भाजपा नहीं चाहती कि महिलाएं अपने घरों से निकलें।
कांग्रेस MLA रूपकला ने खुद बस चलाई, गलती से बैक गियर लगाया, पार्किंग की गाड़ियां क्षतिग्रस्त : स्कीम लॉन्च के दौरान विधायक रूपकला ने महिलाओं को बिठाकर खुद बस चलाई। इस दौरान उन्होंने गलती से बैक गियर लगा दिया। बस पीछे पार्किंग में खड़ी गाड़ियों से टकरा गई। पास में खड़े बस ड्राइवर ने तुरंत स्टीयरिंग हाथ में लेकर स्थिति को संभाल लिया।(भाषा)