तिरुवनंतपुरम। इसरो के पूर्व अध्यक्ष एवं भाजपा सदस्य जी. माधवन नायर को जान से मारने की धमकी मिली है। पुलिस ने शुक्रवार को बताया कि इस मामले में उच्चस्तरीय जांच बिठाई गई है। पुलिस ने बताया कि नायर तिरुवनंतपुरम में रहते हैं और उन्हें यह धमकी बुधवार को एक अज्ञात पत्र के माध्यम से मिली।
उन्होंने बताया कि भारतीय दंड संहिता 507 (अज्ञात संचार के जरिए आपराधिक धमकी) के तहत एक मामला दर्ज किया गया है और मामले में जांच जारी है।
संपर्क किए जाने पर अंतरिक्ष वैज्ञानिक ने पत्र के बारे में अनभिज्ञता जाहिर की। उन्होंने कहा कि हालांकि मुझे बताया गया था कि इस तरह की धमकी के बारे में खुफिया रिपोर्ट मिली है।
नायर 2009 में भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) से अध्यक्ष के पद पर सेवानिवृत्त हुए थे। पिछले साल अक्टूबर में वे भाजपा में शामिल हुए। (भाषा)