स्कूल से लौट रही आदिवासी नाबालिग से गैंगरेप, आरोपियों की तलाश जारी

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

शुक्रवार, 20 सितम्बर 2024 (12:24 IST)
Jharkhand Crime News: झारखंड के खूंटी जिले में स्कूल से घर लौट रही आदिवासी समुदाय की 16 वर्षीय एक लड़की से कथित तौर पर सामूहिक बलात्कार किया गया। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि रांची को चाईबासा से जोड़ने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग 75 के पास मुरहू थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक स्थान पर बुधवार को यह घटना हुई।

ALSO READ: फ्रांस में 72 साल की महिला के साथ वर्षों तक सामूहिक बलात्कार कांड ने उजागर की पशुता
 
खूंटी के उपमंडलीय पुलिस अधिकारी (एसडीपीओ) वरुण रजक ने कहा कि इस घटना के संबंध में गुरुवार को प्राथमिकी दर्ज की गई और अपराध में शामिल व्यक्तियों की पहचान की जा रही है। उन्हें जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। पीड़िता की चिकित्सकीय जांच कराई गई है।

ALSO READ: ठाणे में नाबालिग से बार-बार बलात्कार, मई से रेप कर रहा था 28 वर्षीय आरोपी
 
पीड़िता ने पुलिस को दिए बयान में कहा कि वह बुधवार दोपहर को स्कूल से घर लौट रही थी तभी रास्ते में करीब 10 लोग उसे सड़क किनारे झाड़ियों में खींचकर ले गए और उनमें से 5 ने उससे बलात्कार किया। अधिकारी ने बताया कि पीड़िता ने पुलिस को बताया कि वह बेहोश हो गई थी और जब उसे होश आया तो वह नग्न थी। उन्होंने बताया कि अपराध में शामिल लोगों को गिरफ्तार करने के लिए उनकी तलाश जारी है।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी