योगी ने अधिकारियों से कहा कि गंगा की अविरलता, निर्मलता और स्वच्छता के प्रति जागरूकता के साथ-साथ विभिन्न आर्थिक गतिविधियों से जोड़ते हुए अर्थ-गंगा अभियान के रूप में सफल बनाए जाने के उद्देश्य से काम कीजिए।
योगी ने कहा कि उत्तरप्रदेश देश का पहला राज्य है, जहां इस प्रकार की यात्रा आयोजित की जा रही है। अतः यात्रा की तैयारियां ऐसी की जाएं, जो गंगा के गुजरने वाले अन्य प्रदेशों के लिए प्रेरणादायी बनें।
गौरतलब है कि गंगा यात्रा बिजनौर से कानपुर तथा द्वितीय यात्रा बलिया से कानपुर तक की जाएगी। 1025 किमी की यह गंगा यात्रा 26 जनपदों, 1020 ग्राम पंचायतों और 1638 राजस्व ग्रामों से गुजरेगी। यात्रा का शुभारंभ राज्यपाल व मुख्यमंत्री द्वारा किया जाएगा।