Garlic prices rise in Madhya Pradesh : मध्य प्रदेश में लहसुन की आसमान छूती कीमतों की वजह से कुछ किसानों को सीसीटीवी लगाने और तो और बंदूकधारी गार्डों को काम पर रखने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है। साथ ही खुदरा और थोक बाजार में लहसुन की उछाल मारती कीमतों के बीच किसान अपनी उपज को चोरों से बचाने में जुटे हैं।
सीसीटीवी कैमरों की मदद से घर बैठे कर रहे खेतों की निगरानी : उज्जैन जिला मुख्यालय से लगभग 12 किलोमीटर दूर चिंतामन मार्ग पर मंगरोला गांव में सुरक्षा गार्ड और हथियारबंद किसानों को फसल से भरे खेतों में घूमते हुए देखा जा सकता है जबकि कई संपन्न किसान सीसीटीवी कैमरों की मदद से घर बैठे अपने खेतों की निगरानी कर रहे हैं।
किसान भरत सिंह बैस ने बताया, चोर, कई किसानों की उपज हथिया चुके हैं। इसलिए मैं अपने लाइसेंसी हथियार के साथ अपनी 13 बीगा जमीन की रखवाली कर रहा हूं, जिस पर मैंने लहसुन बोया हुआ है। बैस ने कहा, पिछले दो वर्षों से हमें लहसुन की खेती में भारी नुकसान हुआ है, हालांकि इस वर्ष भाग्य ने हमारा साथ दिया।
अगले 15 दिनों में पक जाएगी फसल : बैस ने बताया, किसानों को फसल के लिए 200 रुपए प्रति किलोग्राम मिल रहे हैं। हमारी लहसुन की फसल अगले 15 दिनों में पक जाएगी इसलिए हम इस तरह अपनी फसल की रखवाली कर रहे हैं। एक अनुमान के मुताबिक मंदसौर जिले में करीब 30 हजार किसान 91 हजार टन लहसुन उगाते हैं। राज्य के रतलाम, छिंदवाड़ा, आगर मालवा, इंदौर, देवास और शाजापुर जिलों में भी लहसुन उगाया जाता है। (भाषा)
Edited By : Chetan Gour