गाजियाबाद में सपा नेता उम्मेद पहलवान गिरफ्तार, सांप्रदायिक सद्भाव बिगाड़ने का आरोप

Webdunia
शनिवार, 19 जून 2021 (15:39 IST)
गाजियाबाद। उत्तर प्रदेश में गाजियाबाद के लोनी में मुस्लिम बुजुर्ग की बहुचर्चित पिटाई के मामले में पुलिस ने शनिवार को समाजवादी पार्टी के नेता उम्मेद पहलवान को गिरफ्तार कर लिया है। बुजुर्ग की पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ था। 
 
जानकारी के मुताबिक उम्मेद बुजुर्ग मुस्लिम की पिटाई के मामले में आरोपी है। पुलिस ने उसे दिल्ली के लोकनायक जयप्रकाश हॉस्पीटल के पास से गिरफ्तार किया है। आगे की जांच के लिए उसे गाजियाबाद लाया गया है। उम्मेद पर सांप्रदायिक सद्भाव बिगाड़ने का आरोप है। इस मामले में बुजुर्ग की पिटाई के साथ ही दाढ़ी भी काट दी गई थी। 
 
उल्लेखनीय है कि पुलिस ने फर्जी कहानी बनाकर बुजुर्ग के साथ एफआईआर दर्ज करवाने वाले सपा नेता उम्मेद पहलवान के खिलाफ मामला दर्ज किया था। आरोप है कि उसने ही अब्दुल समद से झूठा बयान दिलवाया था।  इस मामले में यूपी पुलिस ने गुरुवार को ट्विटर इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर मनीष माहेश्वरी को भी लीगल नोटिस भेजा है।
 

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख